दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sidharth Malhotra Production : एक्टिंग के साथ फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, खोलेंगे खुद का प्रोडक्शन हाउस - सिद्धार्थ मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म

Sidharth Malhotra Starting Production House : एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अब प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. जानकरी के अनुसार एक्टर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:50 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टिंग वर्ल्ड में अपने लुक और स्किल से काफी पसंद किए जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म्स देने वाले 'शेरशाह' फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन में उतरने जा रहे हैं. जी हां! ये दिल मांगे मोर...से फेमस हुए एक्टर अब खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने की तैयारी में लगे हैं, जिसकी जानकारी अभी गुप्त रखी है.

बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले 'मिशन मजनू' फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म मेकिंग में जगह बनाने की योजना बना रहे हैं. एक्टिंग वर्ल्ड में हिट होने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रोडक्शन में भी हिट होने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में ये साल (2023) सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए बेहद खास होने जा रहा है, जहां शादी के बाद अब उनका यह बड़ा फैसला सामने आ रहा है. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशित सिद्धार्थ की फिल्म 'योद्धा' 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और शशांक खेतान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Kartik Aaryan : ऑल ब्लैक लुक में 'चंदू चैंपियन' बन सड़क पर दौड़े कॉन्फिडेंस से भरे कार्तिक आर्यन, बोले- Chasing Goals
Last Updated : Oct 5, 2023, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details