जैसलमेर. बॉलीवुड स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शनिवार सुबह कियारा के परिवार संग जैसलमेर पहुंचने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शाम को स्वर्णनगरी पहुंच गए हैं. शाम करीब साढ़े 6 बजे मुंबई से जैसलमेर की फ्लाइट में मेकअप और वेडिंग शूट करने की टीम भी जैसलमेर पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सिद्धार्थ के फैन्स ने उन्हें घेर लिया और फोटो क्लिक करने के साथ शादी की बधाई दी.
हालांकि सिद्धार्थ और कियारा की शादी और उनके यहां आने तक सबकुछ सीक्रेट रखा गया है. हालांकि स्टार कपल की इस ग्रैंड वेडिंग को ओटीटी ऐमज़ॉन प्राइम पर दिखाए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि शनिवार सुबह कियारा आडवाणी के स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचने से इस बात की तो पुष्टि हो गई है कि यह बॉलीवुड कपल स्वर्णनगरी की होटल सूर्यागढ़ में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधंगे.