हैदराबाद(तेलंगाना): शेरशाह फिल्म से फैंस का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों की केमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते थे. इतना ही नहीं दोनों की केमिस्ट्री ने लाखों दिल जीते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला लिया. हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी पब्लिक में अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की.
शेरशाह रिलीज के बाद से ही धीरे-धीरे सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते को बढ़ते हुए देखा जा रहा था. एक जोड़े के रूप में दोनों ने बड़ा फैंस तैयार कर लिया. कई पार्टियों में दोनों को साथ में देखा गया. वहीं, पिछले कुछ वर्षों में एक साथ छुट्टियों पर भी गए. इस दौरान डेटिंग को लेकर दोनों चुप्पी साधे नजर आए. शाहिद कपूर के बर्थडे में भी दोनों साथ नजर आए. सिद्धार्थ और कियारा के अलग होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. वहीं, फैंस के लिए ये खबर और भी दुखदाई है कि सिद्धार्थ और कियारा के अलग होने की खबरें ऐसे समय में सामने आई हैं जब फैंस शादी की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.