मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने और वाली खबर सामने आई है, जहां गोलमाल एक्टर को श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ गया है. एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार श्रेयस तलपड़े 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे और जब वह घर लौटे तो उन्हें काफी बेचैनी हो रही थी. यह बात उन्होंने अपनी पत्नी से भी शेयर की थी. 47 वर्ष के एक्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर छाए रहते हैं. ऐसे में यह खबर उनके फैंस के लिए झटका देने वाली है.
बता दें कि वह मुंबई में अपनी अपकमिंग एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह शेड्यूल खत्म करने के तुरंत बाद घर पहुंचे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गए. इसके बाद अभिनेता, को अस्पताल ले जाया गया. मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित शहर के बेलेव्यू अस्पताल में डाक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की है. रिपोर्ट के अनुसार तलपड़े बिल्कुल ठीक थे और वह मल्टी-स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार वह फिल्म के सेट पर बिल्कुल ठीक थे और साथियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे.