दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shreyas Talpade Apologize: श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा सॉरी, बोले- मैं माफी मांगता हूं - श्रेयस तलपड़े माफी

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने एक मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी मांगी है. यहां जानें पूरा मामला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 11:07 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर श्रेयस तलपड़े अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को खुश कर जाते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी है. दरअसल, उनकी एक फिल्म जो कि लगभग 10 साल पुरानी है, उसकी एक सीन जमकर वायरल हो रहा है. उस सीन में इकबाल एक्टर पवित्र ओम के निशान पर पैर रखते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मचा हो-होल्ला
बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जमकर हो हल्ला मचा और वह विवादों की घेरे में आ गए. ये सीन साल 2012 में रिलीज फिल्म कमाल धमाल मालामाल का है, जिसमें वह एक वाहन को पैर से रोकते हैं, जिसपर ओम का निशान बना है और श्रेयस का पैर उसी निशान पर पड़ा नजर आता है. सोशल मीडिया पर श्रेयस तलपड़े इस सीन को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी है.


किसी की भावनाओं को आहत नहीं करूंगा
आगे बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बाद श्रेयस की क्लास लगा दी और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'जब कोई शूट कर रहा होता है तो उस समय कई सारे फैक्टर्स होते हैं, जिसमें से एक है सीक्वेंस के दौरान किसी का मांइडसेट, खास कर एक्शन सीन्स में, डायरेक्टर की जरूरतें. आप वीडियो में जो भी देख रहे हैं, उसके लिए मैं सफाई नहीं दे रहा हूं या फिर सही नहीं ठहरा रहा हूं. बस यही कह सकता हूं कि ये इरादतन किया हुआ काम नहीं था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे उस सीन को नोटिस करना चाहिए था और डायरेक्टर को बताना चाहिए था. मैं कभी भी इरादे से किसी की भावनाओं को आहत नहीं करूंगा और इस चीज को कभी नहीं दोहराऊंगा'.

यह भी पढ़ें:Lalita Lajmi Passes Away : गुरु दत्त की बहन और पेंटर ललिता लाजमी का 90 वर्ष की आयु में निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details