दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

5-6 नहीं इतने घंटे लेट हुई रणवीर शौरी की फ्लाइट, एयरलाइन पर भड़के एक्टर बोले- मैंने आपा खो दिया... - रणवीर शौरी एयरलाइन

Ranvir Shorey slams airline : एक्टर रणवीर शौरी एयरलाइन पर जमकर अपना गुस्सा उतारते नजर आए. एक्टर की फ्लाइट 10 घंटे लेट हो गई. नाराज एक्टर ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास उतारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 7:29 AM IST

मुंबई:मौसम की मार कहें या टेक्निकल दिक्कतें, लगातार फ्लाइट्स लेट होने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बाद अब एक्टर रणवीर शौरी का भी सोशल मीडिया पर गुस्से से भरा पोस्ट सामने आया है. लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्टर ने आरोप लगाया कि इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही की वजह से फ्लाइट 10 घंटे लेट हो गई.

बता दें कि एक्स पर पोस्ट शेयर कर रणवीर शौरी ने लिखा हमारी फ्लाइट दोपहर 2 बजे की थी. हम सभी 8 लोगों ने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले चेक इन किया और तभी हमें जानकारी दी गई कि खराब मौसम के कारण उड़ान 3 घंटे लेट है. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले हमें सूचित नहीं किया गया था फिर भी, हमने इस बात की शिकायत यह सोचकर नहीं कि की कभी-कभी ऐसा हो जाता है. फ्लाइट शाम 5 बजे के लिए निर्धारित थी. अब 3 घंटे से अधिक समय तक हवाई अड्डे पर चेक-इन करने के बाद 3 बजे हमें बताया गया कि अब फ्लाइट 3 घंटे बाद रात 8 बजे उड़ान भरेगी! यह हमें अजीब लगा.

एक्टर ने आगे कहा कि मेरे एक फ्रेंड ने हमारे विमान की रूट की जांच करने के लिए इंडिगो वेबसाइट देखी और इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जिस विमान को हमें उड़ान भरनी थी वह कोलकाता से आ रहा था, जिसमें कोहरे की कोई समस्या नहीं थी. जब हमने इंडिगो स्टाफ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बस इतना कहा कि वेबसाइट ठीक से अपडेट नहीं की गई है और हमें कंफर्म किया गया कि फ्लाइट 8 बजे उड़ान भरेगी.

हमें रात 8 बजे बताया गया कि अब फ्लाइट 10 बजे के बाद उड़ान भरेगी! तभी मैंने अपना आपा खो दिया, क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि मैं अपने बच्चे के पास समय पर घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगा! इसके बाद अब मैं उस कर्मचारी के पास पहुंचा जिसने मुझे कंफर्म किया था कि फ्लाइट समय से उड़ान भरेगी. उसने मुझे फोन पर बताया कि वह हवाईअड्डा छोड़ चुका है और अब एक अन्य स्टाफ सदस्य मुझसे निपटेगा. मुझे संभालने के लिए नियुक्त किए गए नए स्टाफ ने भी मुझे शांत करने के लिए हमेशा की तरह एयरलाइन की झूठ बोलने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि अब तक मैं पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा था. हम अपने साथ हुए झूठ और देरी के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें:ना पानी..ना टॉयलेट...एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स संग फंसी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details