मुंबई : 'उरी' एक्टर विक्की कौशल और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने कुछ साल पहले अपने दूसरे कोलैबोरेशन की हाई ऑक्टेन एक्शन-फैंटसी फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की घोषणा की. हालांकि अज्ञात कारणों की वजह से प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया था. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रोजेक्ट अब पटरी पर आ गया है. 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, खबर है कि 'उरी' फेम एक्टर को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह को साइन किया जा सकता है. इसके लिए मेकर उनसे बात कर रहे हैं. मेकर्स अपनी मेगा बजट फिल्म में रणवीर को लेने के इच्छुक हैं और अभिनेता ने भी इसमें अपनी रुचि दिखाई है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रणवीर सिंह करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी करने के बाद अश्वत्थामा की शूटिंग शुरू करेंगे. हाई-कॉन्सेप्ट विजुअल स्पेक्टेकल का निर्देशन आदित्य धर करेंगे.