मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को 'गली बॉय' 'लुटेरा', 'बाजीराव मस्तानी' समेत अन्य एंटरटेनिंग मूवीज देने वाले बलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इसी कड़ी में आगे बता दें कि एक्टर को इसी सप्ताह सऊदी अरब में शुरू होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. फिल्म फेस्टिवल सऊदी अरब के जेद्दा में 30 नवंबर को शुरू होने वाला है. सम्मानित होने वालों की लिस्ट में रणवीर सिंह के साथ ही डायने क्रूगर और अब्दुल्ला अल-साधन का भी नाम शामिल है.
रणवीर सिंह के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिलेगा अवॉर्ड - रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023
Ranveer Singh at Red Sea Film Festival : रणवीर सिंह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है, जहां एक्टर को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा.
Published : Nov 27, 2023, 6:14 PM IST
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेड सी फिल्म फाउंडेशन के सीईओ मोहम्मद अल-तुर्की ने रणवीर को हिंदी सिनेमा का आइकन बताया है. वहीं, फेस फेस्टिवल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार रेड सी फेस्टिवल अवॉर्ड दुनिया भर के उन सितारों को डेडिकेट है, जिन्होंने सिनेमाई दुनिया में अपना बड़ा और अहम योगदान दिया है. इस बीच रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल ही में रिलीज हुई है. करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म में रणवीर के साथ लीड रोल में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं.
इस बीच रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही रणवीर, रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार हो रही एक्शन से भरपूर फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ के साथ ही करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. रणवीर सिंह की झोली में फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन-3' भी है.