दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचे 'जयेशभाई जोरदार', स्टेज पर मचाया धमाल

सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज हो रही फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रमोशन के लिए एक्टर रणवीर सिंह 'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचे. शो की तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

etv bharat
जयेशभाई जोरदार

By

Published : May 5, 2022, 12:20 PM IST

Updated : May 5, 2022, 1:10 PM IST

हैदराबादःबॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रचार में व्यस्त हैं. इसी क्रम में वह कॉमेडी 'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचे. शो की तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है. शो में एक्टर के साथ फिल्म की एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी मौजूद रहीं. रणवीर सिंह ने कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा के साथ तस्वीरें शेयर की है.

शो में रणवीर सिंह और कपिल शर्मा के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गई.
कपिल शर्मा शो में हुई ढेर सारी मस्ती
'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचे रणवीर सिंह ने प्रिंटेड शर्ट के साथ डेनिम पहन रखा था. इस दौरान वह शो में कलाकारों के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शो में रणवीर सिंह और कपिल शर्मा के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गई. दोनों ने एक साथ कई पोज दिए.
जयेशभाई जोरदार' के प्रचार में व्यस्त हैं रणवीर सिंह

यह भी पढ़ें- 'RRR' फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन ने गोवा बीच पर जमकर की मस्ती, तस्वीरों में दिखा बोल्ड अंदाज


इसके साथ ही एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डांस इंडिया डांस ​​लिटिल मास्टर्स' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट को 'प्रमोशन के दौरान हमेशा स्पीड में, जयेशभाई जोरदार' कैप्शन दिया. बता दें कि, दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं. फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके बाद वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में दिखाई देंगे. फिल्म में उनकी कैमिस्ट्री एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ नजर आएगी. रणवीर को पिछली बार फिल्म '83' में देखा गया था.
Last Updated : May 5, 2022, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details