दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Randeep Hooda: पंजाबी म्यूजिक के बड़े फैन हैं रणदीप हुड्डा, बोले- आगे बढ़ते देखना अच्छा लगता है

एक्टर रणदीप हुड्डा पंजाबी म्यूजिक के जबरदस्त फैन हैं. इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उन्हें पंजाबी म्यूजिक को ग्लोबल स्तर पर बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Sep 16, 2023, 10:09 PM IST

मुंबई:हाल ही में ट्रैक 'जोहराजबीन' के साथ म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता रणदीप हुडा दुनिया भर में धूम मचा रहे पंजाबी संगीत से काफी खुश हैं. अभिनेता ने बताया कि पिछले 12 महीने उनके लिए काफी एक्साइटमेंट से भरे रहे हैं. अब म्यूजिक वीडियो में कई प्रकार के किरदारों को निभाते हुए ओटीटी क्षेत्र में कदम रखने को भी उन्होंने एक शानदार अनुभव बताया.

'कैट', 'इंस्पेक्टर अविनाश' और 'सार्जेंट' में अपने काम के लिए प्रशंसा पाने वाले रणदीप हुड्डा ने कहा कि 'यह वर्ष मेरे लिए बहुत कुछ पहली बार करने वाला वर्ष रहा है. ओटीटी क्षेत्र में कदम रखने से लेकर पहली बार एक सिख की भूमिका निभाने से लेकर एक वास्तविक दबंग यूपी पुलिस वाले तक का किरदार निभाने तक का सफर रोमांचक रहा. इसके अलावा सिर्फ एक अभिनेता होने से लेकर श्री सावरकर की बायोपिक के लेखक, निर्देशक और निर्माता बनने तक के साथ म्यूजिक वीडियो बनाना भी एक ऐसा ही कदम रहा.

उन्होंने आगे कहा कि अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए एक म्यूजिक वीडियो करना सही काम लगा और मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ऐसा किया. उन्होंने जानी की तारीफ करते हुए कहा कि बी प्राक सबसे अच्छे और बड़े गायकों में से एक हैं. इसके अलावा, यह गाना बढ़िया ही नहीं बल्कि उसकी साउंड भी बहुत खास है. जानी द्वारा लिखे गए उनके गीतों, विशेषकर 'जोहराजबीन' में बहुत गुस्सा और दर्द है. इसका टाइटल ट्रैक करना खुशी की बात थी. उन्होंने आगे कहा कि यह देखना बहुत अच्छा है कि पंजाबी संगीत विश्व स्तर पर धूम मचा रही है. रणदीप अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें :WATCH : शादी से पहले पैपाराजी पर बरस पड़ीं परिणीति चोपड़ा, गुस्से में बोलीं- मैंने नहीं बुलाया आपको

ABOUT THE AUTHOR

...view details