मुंबई:हाल ही में ट्रैक 'जोहराजबीन' के साथ म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता रणदीप हुडा दुनिया भर में धूम मचा रहे पंजाबी संगीत से काफी खुश हैं. अभिनेता ने बताया कि पिछले 12 महीने उनके लिए काफी एक्साइटमेंट से भरे रहे हैं. अब म्यूजिक वीडियो में कई प्रकार के किरदारों को निभाते हुए ओटीटी क्षेत्र में कदम रखने को भी उन्होंने एक शानदार अनुभव बताया.
'कैट', 'इंस्पेक्टर अविनाश' और 'सार्जेंट' में अपने काम के लिए प्रशंसा पाने वाले रणदीप हुड्डा ने कहा कि 'यह वर्ष मेरे लिए बहुत कुछ पहली बार करने वाला वर्ष रहा है. ओटीटी क्षेत्र में कदम रखने से लेकर पहली बार एक सिख की भूमिका निभाने से लेकर एक वास्तविक दबंग यूपी पुलिस वाले तक का किरदार निभाने तक का सफर रोमांचक रहा. इसके अलावा सिर्फ एक अभिनेता होने से लेकर श्री सावरकर की बायोपिक के लेखक, निर्देशक और निर्माता बनने तक के साथ म्यूजिक वीडियो बनाना भी एक ऐसा ही कदम रहा.