मुंबई:आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद डेढ़ महीने तक हॉस्पिटल में रहने के बाद सलमान खान ने उनके मेडिकल बिल का भुगतान किया था. 2020 में ब्रेन स्ट्रोक से उबरने में उन्हें काफी समय लगा. वहीं, एक नए इंटरव्यू में राहुल की बहन प्रियंका रॉय ने उनकी मदद करने के लिए सलमान खान को जेम (रत्न) कहा.
2020 में राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. यह तब हुआ जब वह 'एलएसी- लिव द बैटल इन कारगिल' की शूटिंग कर रहे थे. उन्हें वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके ब्रेन और हार्ट की एंजियोग्राफी की गई. बाद में राहुल को मुंबई के नानावती अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
प्रियंका ने बॉलीवुड ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं सलमान (खान) को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं क्योंकि जो भी बिल पेंडिंग थे, सलमान ने उसे फरवरी में क्लिर कर दिए.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एलएसी निदेशक ने कुछ पैसे का भुगतान किया था जो फिल्म के लिए राहुल के पेंडिंग रिम्यूनरेशन से था. उन्होंने बताया, 'सलमान खान ने राहुल को फोन किया था और पूछा था कि क्या वह कुछ मदद कर सकते हैं और उन्होंने सचमुच मदद की. अब बिल का भुगतान हो गया है.'