मुंबई: सिनेमाघरों में सफलता के बाद आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट' ओटीटी पर जल्द दिखाई देगी. यह फिल्म 1 जून को रिलीज हुई थी, अब 26 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अपडेट को शेयर करते हुए, माधवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'होप ऑन ए स्पेस एडवेंचर #RocketryOnPrime, 26 जुलाई.' माधवन द्वारा अभिनीत यह फिल्म पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर बनी है.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है. फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या ने कैमियो रोल किया था. सुपरस्टार के कैमियो के बारे में बात करते हुए माधवन ने खुलासा किया कि उन्होंने एक पैसा भी नहीं लिया. दोनों (एसआरके और सूर्या) ने फिल्म में अपने काम के लिए एक पैसा भी नहीं लिया. उन्होंने वेशभूषा और सहायकों के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है.