दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्टर प्रतीक गांधी का पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, बोले- मेरा कंधा पकड़कर... - वो लड़की है कहां

स्कैम 1992 एक्टर प्रतीक गांधी ने रविवार रात को मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने Twitter पर लिखा कि मेरी कार 'वीआईपी' आंदोलन के कारण ट्रैफिक में फंस गई थी. मैं शूटिंग पर जाने को पैदल ही निकल गया. मगर पुलिस ने बिना किसी वजह के कंधा पकड़ते हुए गोदाम में ढकेल दिया.

एक्टर प्रतीक गांधी
एक्टर प्रतीक गांधी

By

Published : Apr 25, 2022, 2:47 PM IST

मुंबई : फिल्म 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी ने रविवार रात मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर इससे संबंधित एक पोस्ट डाला है. एक्टर ने बताया है कि वह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (मुंबई) से अपनी शूटिंग लोकेशन पर जा रहे थे. वहीं, मुंबई पुलिस ने उन्हें रोक उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह पूरा वाकया उस वक्त हुआ जब यहां से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था.

एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वीआईपी गाड़ियों के जाने के कारण जाम हो गया, मैं शूट लोकेशन तक पहुंचने के लिए सड़क पर पैदल चलने लगा और इतने में पुलिस ने मेरा कंधा पकड़ लिया और बेवजह ढकेल दिया'.

एक्टर प्रतीक के ट्वीट पर अब सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार स्वीकार करने के लिए शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की ओर इशारा किया. एक यूजर ने लिखा, 'पीएम शहर में हैं प्रतीक, मुझे पीएम के दौरे की जानकारी नहीं थी उफ!.

ट्रैफिक से परेशान एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तो क्या हुआ अगर पीएम यहां हैं? क्या हमें काम पर नहीं जाना चाहिए? अगर उन्होंने जनता को कुछ नोटिस दिया होता, तो इस स्थिति से बचा जा सकता था.

यह भी पढ़ें- Acharya Pre release Event में राजामौली ने चिरंजीवी के लिए कही इतनी बड़ी बात

बता दें कि, प्रतीक को पिछली बार तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में देखा गया था. वहीं, तापसी पन्नू के साथ 'वो लड़की है कहां' रिलीज के लिए तैयार है.

इसके अलावा प्रतीक ने विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज और भारतीय-अमेरिकी सेंथिल राममूर्ति के साथ रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रतीक, 'फुले' नाम की एक बायोपिक में भी समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले की भूमिका निभाते हुए भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पत्रलेखा लीड रोल में होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details