मुंबई : फिल्म 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी ने रविवार रात मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर इससे संबंधित एक पोस्ट डाला है. एक्टर ने बताया है कि वह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (मुंबई) से अपनी शूटिंग लोकेशन पर जा रहे थे. वहीं, मुंबई पुलिस ने उन्हें रोक उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह पूरा वाकया उस वक्त हुआ जब यहां से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था.
एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वीआईपी गाड़ियों के जाने के कारण जाम हो गया, मैं शूट लोकेशन तक पहुंचने के लिए सड़क पर पैदल चलने लगा और इतने में पुलिस ने मेरा कंधा पकड़ लिया और बेवजह ढकेल दिया'.
एक्टर प्रतीक के ट्वीट पर अब सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार स्वीकार करने के लिए शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की ओर इशारा किया. एक यूजर ने लिखा, 'पीएम शहर में हैं प्रतीक, मुझे पीएम के दौरे की जानकारी नहीं थी उफ!.