हैदराबाद :साल 2024 में आम चुनाव है और इससे पहले सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इधर, सत्ताधारी बीजेपी भी आम चुनाव की जमकर तैयारी कर रही है और इस बीच कहा जा रहा था कि उसे दक्षिण से बड़ा झटका लगा है. बीते दिन खबरें थीं कि साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने NDA से किनारा कर लिया है. साउथ सुपरस्टार ने बीजेपी को उस वक्त बाय-बाय कहा, जब आम चुनाव 2024 में 7 महीने का समय बचा है. पवन कल्याण के एनडीए को छोड़ने की वजह में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को सपोर्ट करना बताया जा रहा था. आगामी चुनाव के लिए एक्टर की जनसेना पार्टी चंद्रबाबू की टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) को सपोर्ट करने जा रही है, ऐसी खबरें खूब फैल रही थी. अब इन खबरों को पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने धता बताया है.
वहीं, पार्टी की ओर से जारी किए गये बयान में कहा गया है कि जनसेना पार्टी ने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा है. इससे पहले कहा जा रहा था कि कृष्णा जिले के पेडाना में एक जनसभा में बोलते हुए एक्टर ने कहा था, टीडीपी एक मजबूत पार्टी है और आंध्र प्रदेश में सुशासन के लिए टीडीपी का होना बहुत जरूरी है, आज टीडीपी बहुत संघर्ष कर रही है और हम इसे सपोर्ट करेंगे, इस वक्त टीडीपी को जनसैनिक की जरूरत है, अगर टीडीपी और जनसेना हाथ मिलाती है तो राज्य से YSRCP का सफाया हो जाएगा.