पणजी:आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले बेहतरीन अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी ने पैसे और शोहरत को लेकर बड़ी बात कही है.इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के करियर के शिखर पर पहुंचे एक्टर ने भारत के 53 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) के दौरान बातचीत में अपनी अब तक की यात्रा के बारे में खुलकर बात की. 'रन' में छोटी भूमिका निभाने से लेकर 'मिर्जापुर', 'लूडो', 'कागज' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी मुख्यधारा की परियोजनाओं को सुर्खियों में लाने वाले 47 वर्षीय पंकज त्रिपाठी वर्सटाइल एक्टर हैं.
पंकज त्रिपाठी बिहार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा 'मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से हूं और मैं एक ऐसे गांव से ताल्लुक रखता हूं जहां हमें बिजली की बुनियादी सुविधा के लिए भी संघर्ष करना पड़ा लेकिन हम खुश थे. मैं अभिनय की दुनिया से बहुत दूर रह रहा था और अब मेरा पूरा जीवन अभिनय के बारे में है. मेरा सिनेमा के लिए प्रेम स्वाभाविक रूप से विकसित हुआ. मैं अपने गृहनगर में नाटक देखा करता था .. तभी मुझे वास्तव में रंगमंच में बड़ी रुचि पैदा हुई और फिर मैं दिल्ली चला गया और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में शामिल हो गया.