दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actor Nani on Nepotism : नेचुरल स्टार नानी भी हैं नेपोटिज्म से दुखी, साउथ सुपरस्टार राम चरण पर साधा निशाना - नेपोटिज्म पर एक्टर नानी का बयान

टॉलीवुड एक्टर नानी ने एक टॉक शो में नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात रखी, जिसका वीडियो हाल ही में नानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी तुलना फिल्म 'RRR' एक्टर राम चरण से की.

Actor Nani and Ram Charan
एक्टर नानी और राम चरण

By

Published : Feb 24, 2023, 4:30 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के फेमस स्टार नानी, जो आज 24 फरवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं, ने हाल ही में राणा दग्गुबाती के साथ तेलुगु टॉक शो के लिए शूटिंग की है. नानी और राणा दग्गुबाती टॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. नानी की बात करें तो नानी एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना रास्ता खुद बनाया है. जबकि राणा दग्गुबाती ने अक्किनेनी-दग्गुबती परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. नानी ने नेपोटिज्म पर एक सवाल का जवाब देते हुए खुद की तुलना साउथ सुपरस्टार राम चरण से की.

हाल ही में नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए नानी और राणा ने एक वीडियो शेयर किया था. इनसाइडर और आउटसाइडर शख्स के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए नानी ने खुद की तुलना राम चरण से की है. उन्होंने बताया, 'एक लाख लोग नानी की पहली फिल्म देखेंगे, जबकि एक करोड़ लोग चरण की पहली फिल्म देखेंगे. यह दर्शक हैं, जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि लोग हमेशा अपने आदर्श के बेटों और बेटियों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.'

इसी प्रोमो में राणा ने नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि विरासत को आगे बढ़ाना उनके लिए गर्व की बात है. राणा ने कहा, 'यदि आप अपने माता-पिता की उपलब्धियों और विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं, तो आप अपने परिवार का नुकसान कर रहे हैं.' राणा के दादा डॉ. डी रामानायुडू और पिता सुरेश बाबू टॉलीवुड फिल्म निर्माता हैं. जबकि चाचा वेंकटेश, नागार्जुन, चचेरे भाई अखिल और नागा चैतन्य एक्टर अभिनेता हैं. उनका पूरा परिवार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में है.

नानी और राणा दग्गुबाती का वर्क फ्रंट
इसी बीच नानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता आज 39 साल के हो गए. नानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आगामी एक्शन फिल्म 'दशहरा' में कीर्ति सुरेश के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज होगी. दशहरा को दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. वहीं, राणा दग्गुबाती को नेटफ्लिक्स के शो राणा नायडू में देखा जाएगा, जो 'डे डोनोवन' (2021) का इंडियन वर्जन है.

यह भी पढ़ें :Natural Star Nani Birthday : बॉलीवुड एक्टर्स के लिए बड़े का काम है ये 'नेचुरल' साउथ स्टार, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details