मुंबई: कहते हैं कि यदि आप अपने सपनों के लिए शिद्दत रखते हैं तो वह किसी न किसी दिन जरूर पूरा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है भोपाल के लाडले एक्टर नमन सोनी के साथ, जो कि अब हॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. हिंदी की कई फिल्मों के बाद वह अब चार्ली हनम की मेगा बजट फिल्म 'शांताराम' में नजर आएंगे.
बता दें कि नमन की हाल ही में वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' रिलीज हुई है. एक साल थिएटर करने के बाद में ही नमन को फिल्म 'स्त्री' में काम करने का मौका मिला था. जानकारी के अनुसार एक्टर ने 'स्कूल चलें हम' के विज्ञापन से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, जो कि आज हॉलीवुड की सीढ़ी पर चढ़ गए हैं.