मुंबई:इस्लाम धर्म का पाक माहरमजान चल रहा है. इस माह में एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी उमराह करने के लिए पवित्र शहर मक्का पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर 'हंगामा 2' फेम एक्टर ने पवित्र शहर से अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई. एक फ्रेम में मीजान उमराह करने के लिए एक स्पेशल कपड़े शॉल पहने नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर में वह शांत खड़े प्रसन्न नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर तस्वीरों को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'उमराह'. जैसे ही वह मस्जिद अल नबावी पहुंचे उन्होंने एक अन्य फ्रेम में लिखा, 4 घंटे ड्राइव के बाद में, नींद नहीं, सहरी नहीं, लेकिन हमें वह पूरा करना है, जो हम करने आए थे ... गौरतलब है कि इससे पहले टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान और बिग बॉस के प्रतियोगी अली गोनी और आसिम रियाज भी इस साल उमराह में भाग लेने के लिए मक्का पहुंचे थे.