दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Meezaan Jafri : रमजान माह में उमराह करने मक्का पहुंचे मीजान जाफरी, तस्वीरों में दिखाई झलक - मिजान जाफरी उमराह

एक्टर मीजान जाफरी रमजान के पवित्र माह में उमराह करने को मक्का पहुंचे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 8:52 PM IST

मुंबई:इस्लाम धर्म का पाक माहरमजान चल रहा है. इस माह में एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी उमराह करने के लिए पवित्र शहर मक्का पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर 'हंगामा 2' फेम एक्टर ने पवित्र शहर से अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई. एक फ्रेम में मीजान उमराह करने के लिए एक स्पेशल कपड़े शॉल पहने नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर में वह शांत खड़े प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

मीजान जाफरी

इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर तस्वीरों को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'उमराह'. जैसे ही वह मस्जिद अल नबावी पहुंचे उन्होंने एक अन्य फ्रेम में लिखा, 4 घंटे ड्राइव के बाद में, नींद नहीं, सहरी नहीं, लेकिन हमें वह पूरा करना है, जो हम करने आए थे ... गौरतलब है कि इससे पहले टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान और बिग बॉस के प्रतियोगी अली गोनी और आसिम रियाज भी इस साल उमराह में भाग लेने के लिए मक्का पहुंचे थे.

उमराह की तस्वीर

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जाफरी ने संजय लीला भंसाली की 'मलाल' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही. एक्टर को पिछली बार कॉमेडी-ड्रामा 'हंगामा 2' फिल्म में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. मीजान अगली बार 'यारियां 2' में दिव्या खोसला कुमार और पर्ल वी पुरी के साथ नजर आएंगे. 'सनम तेरी कसम' फेम राधिका राव और विनय सप्रू दूसरी किस्त का निर्देशन करने के लिए आगे आए हैं. दिव्या द्वारा निर्देशित 'यारियां' में हिमांशु कोहली, रकुल प्रीत सिंह और निकोल फारिया ने अभिनय किया था. 'यारियां 2' में यश दास गुप्ता, अनसवारा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:Hina Khan Umrah : रमजान से पहले उमराह करने पहुंचीं हिना खान, फैमिली संग सामने आईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details