दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर बोले एक्टर किच्चा सुदीप- अब भारतीय सिनेमा के रूप में किया जा रहा है स्वीकार - tollywood latest news

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप अपनी अपकमिंग फिल्म 'कब्जा' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस दौरान उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
किच्चा सुदीप

By

Published : Dec 2, 2022, 5:49 PM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब साउथ इंडियन सिनेमा को भारतीय सिनेमा के रूप में स्वीकार किया जा रहा है. मौका था किच्चा सुदीप और उपेंद्र अभिनीत 'कब्जा' के हिंदी टीजर रिलीज का. किच्चा सुदीप ने कहा, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स हमारी फिल्म 'कब्जा' को इस अद्भुत समय पर रिलीज कर रहे हैं, यह फिल्म क्रू के कठिन प्रयासों के लिए एक पुरस्कार जैसा है.

बता दें कि कन्नड़ में बनी 'कब्जा' फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी कई भाषाओं में भी रिलीज होने को तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में देने के लिए मशहूर प्रोडक्शन हाउस आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स अब 'कब्जा' की अखिल भारतीय रिलीज के साथ दक्षिण फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इस बारे में अपने विचार साझा करते हुए, निर्माता आनंद पंडित ने कहा, 'हम साउथ फिल्मों में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि 'हमारा मकसद हमेशा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की रही है और कब्जा एक ऐसी एंटरटेनर है जिस पर हमें पूरा विश्वास है. प्रमुख अभिनेता उपेंद्र ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि कब्जा एक नया अध्याय है, जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा हिंदी में रिलीज किया जा रहा है. आपका सहयोग ऐसे ही बना रहे. इस बारे में निर्देशक आर चंद्रू ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कब्जा को प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टूडियो आनंद पंडित मोशन पिक्च र्स द्वारा हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

ऐसा लगता है कि हमारी प्रतिबद्धता और प्रयासों को स्वीकार किया जा रहा है. आर चंद्रू द्वारा निर्देशित, 'कब्जा' में उपेंद्र, किच्चा सुदीप, और 'दृश्यम 2' स्टार, श्रिया सरन जैसे सर्वोच्च प्रतिभाशाली और कुशल अभिनेताओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. फिल्म का निर्माण आनंद पंडित, आर. चंद्रू और अलंकार पांडियन ने किया है और आर. चंद्रू द्वारा फिल्म निर्देशित है.

यह भी पढ़ें- K Muralidharan Passes away: दिग्गज निर्माता के मुरलीधरन का हार्ट अटैक से निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details