हैदराबादः दर्शकों के बीच सोनी टीवी का 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' शो बेहद फेमस है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की कॉमेडी को लोग बेहद पसंद करते हैं. लिहाजा उनके फैंस की लिस्ट भी लंबी है. फिल्म प्रमोशन के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शो पर पहुंचते हैं. इसी क्रम में सुपरस्टार कमल हासन 3 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'विक्रम' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे. कपिल शो में कमल हासन के आने से बेहद खुश और एक्साइटेड दिखे.
'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे कमल हासन, कॉमेडी किंग बोले- ये सपना सच होने जैसा - कॉमेडी किंग कपिल शर्मा
सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'विक्रम' के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार कमल हासन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' शो में पहुंचे. शो के होस्ट और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए हैं. उन्होंने पोस्ट पर प्यारा सा कैप्शन लिखा है.
यह भी पढ़ें- विक्की-कैटरीना का पूल में रोमांस करते हुए मनमोहक पोज, दिया ये खूबसूरत कैप्शन
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि कमल हासन का उनके शो पर आना किसी सपने के पूरे होने जैसा है. तस्वीरें शेयर कर कपिल ने लिखा, 'जब आपके सपने सच हो जाएं, हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज श्री कमल हासन के साथ बिताया अद्भुत समय, सर, क्या कमाल के अभिनेता हैं और क्या कमाल के इंसान हैं, हमारे शो पर आकर शोभा बढ़ाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रियां सर' 'विक्रम' के लिए प्यार और शुभकामनाएं.