मुंबई:कहते हैं कि सुख और दुख दोनों हाथ पकड़कर चलते हैं. एक तरफ सुख है तो दुख भी आएगा ही, जहां दुनियाभर में आज के दिन लोग प्यार के दिन वैलेंटाइन डे को अपनी मोहब्बत के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जिसके अनुसार फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है. वह महज 50 साल के थे.उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
शानदार एक्टर थे अमरोही साहब
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जावेद खान अमरोही की मौत किस वजह से हुई है. इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को कायल करने वाले एक्टर 5-10 नहीं बल्कि 150 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग का जादू न केवल टीवी शोज में बल्कि कई फिल्मों में भी चल चुका है. उन्होंने हर तरह की फिल्में की और अपने एक से बढ़कर एक किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. वास्तव में शानदार एक्टर का महज 50 वर्ष की आयु में दुनिया से हमेशा के लिए चले जाना झंझोरकर रख देने वाली खबर है.