दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिनेता पैदा नहीं होते हैं...जानिए किस मुद्दे पर अनुपम खेर ने कही ये बड़ी बात - Goa International Film Festival

गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक्टर अनुपम खेर पहुंचे, जहां एक्टर ने अपने शुरूआती दिनों में एक्टिंग को लेकर बात की.

Etv Bharat
अनुपम खेर

By

Published : Nov 24, 2022, 4:39 PM IST

पणजी: गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में बॉलीवुड के बेहद फेमस एक्टर अनुपम खेर पहुंचे. उन्होंने बुधवार को 'परफॉर्मिंग स्क्रीन एंड थिएटर' पर एक क्लास आयोजित की और इस दौरान उन्होंने न्यूकमर एक्टर्स का मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली नाटकों में अपने अभिनय के दौर को याद करते हुए बताया कि उनका एक्टिंग स्किल पहले बेहद खराब था. लेकिन उनके पिता ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा, 'अभिनेता पैदा नहीं होते हैं, स्कूल के नाटक में मेरा पहला अभिनय बहुत ही खराब था. लेकिन मेरे पिता ने शाम को मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए फूल दिए. अनुपम खेर ने अपने जीवन की कहानी सुनाई कि वह कैसे एक सफल अभिनेता बने. अनुपम खेर ने नए कलाकारों और अभिनेताओं को लेकर कहा, 'जब तक गलतियां नहीं होतीं, तब तक कोई अभिनेता नहीं हो सकता, किसी को भी गलतियों के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए'. बता दें कि, अभिनेता का बचपन शिमला में बिता है जहां पर वह एक संयुक्त परिवार में रहते थे.

उन्होंने कहा कि अभिनय का प्रशिक्षण किसी अन्य क्षेत्र या पेशे की तरह ही महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण आपको आत्मविश्वास देता है, यह एक मोटर ड्राइविंग स्कूल की तरह है. यह डर को दूर करता है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग का कोई सिलेबस नहीं होता. यह मानव स्वभाव के बारे में है. इसके साथ ही खेर ने एक अच्छे अभिनेता को परिभाषित करने का वर्णन करते हुए कहा, 'एक अभिनेता को भावनाओं से भरा होना चाहिए, जीवन से भरा होना चाहिए. एक अभिनेता के लिए तीन हथियार अवलोकन, कल्पना और भावनात्मक स्मृति हैं. वहीं, जब अनुपम खेर से यह सवाल किया गया कि उन्हें कैसे याद किया जाना पसंद आएगा, इस बारे में उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के रूप में याद किया जाना सबसे बड़ी संतुष्टि है.

यह भी पढ़ें- अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजलि, यूजर बोला- अरे वो जिंदा हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details