मुंबई: बॉलीवुड के सफल एक्टर अनुपम खेर के नाम 'कश्मीर फाइल्स', 'कार्तिकेय 2' और 'ऊंचाई' समेत इस साल कई सफल फिल्में रहीं. एक्टर अब कैमरे के पीछे वापसी करने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में उन्होंने बताया कि वह निर्देशन या कैमरे के पीछे से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. इस तरह का कदम पहली फीचर निर्देशन, 2002 की 'ओम जय जगदीश' के बीस साल बाद आएगा.
एक्टरह ने कहा कि 'मैं निर्देशन करना पसंद करूंगा. लंबे समय के बाद एक कहानी मेरे पास आई है. उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी ऑटिस्टिक है और मेरे पास एक दादा और उनकीऑटिस्टिक पोती के बारे में एक कहानी है जो एक साथ रहते हैं. अनुपम खेर ने बताया कि एक बार मैं स्क्रिप्ट लिख लिया तो इस साल के अंत या अगले साल तक काम शुरू कर सकता हूं. वह कनाडाई फिल्म निर्माता ईशा मरजारा की 'कैलोरी' की शूटिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं, जो 2016 में फिल्म बाजार में सह-निर्माण बाजार में थी.