दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनिल कपूर ने बेटे हर्षवर्धन कपूर को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, बोले- जो अपना रास्ता...

Anil Kapoor Birthday Wishes to Son : अनिल कपूर ने बेटे हर्षवर्धन कपूर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 11:03 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम और वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर ने गुरुवार को अपने बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार दिया है. अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर लाडले पर लुटाया और उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. तस्वीरों की सीरीज में अनिल कपूर हर्ष कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. यही नहीं पोस्ट को 'मिस्टर इंडिया' एक्टर अनिल कपूर ने खूबसूरत कैप्शन से सजाया भी है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हर्ष, मुझे आपकी दृढ़ता और आपके विश्वास से खुद पर विश्वास होता है, आप जो व्यक्ति बने हैं उस पर मुझे बहुत गर्व है'. अनिल कपूर ने हर्ष को जन्मदिन की आगे बधाई देते हुए लिखा 'उस व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपना रास्ता खुद बनाता है और इसमें इतना अटूट प्यार और दयालुता है कि यह वास्तव में शानदार है, लव यू बेटा!'.

अनिल कपूर के साथ ही एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने भी भाई हर्ष वर्धन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा 'मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं...दयालु, आदर्शवादी और सबसे सुंदर...हर्ष लव यू और आप बेस्ट हैं'. इस बीच हर्ष वर्धन की करियर पर नजर डालें तो उन्होंने निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही. इसके बाद अनिल कपूर के लाडले साल 2022 में आई 'थार' में नजर आए. राज सिंह चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था. फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ ही अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे. इसके साथ ही हर्ष 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में भी नजर आए थे. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:Anil Kapoor: क्या 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल की तैयारी में हैं अनिल कपूर? पहले इंस्टाग्राम से गायब फिर नए वीडियाे में दी हिंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details