मुंबई:वेलकम टू द जंगल...मल्टी स्टारर फिल्म में एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट लवेबल जोड़ी नजर आएगी. जी हां! ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि 'टिप टिप बरसा पानी' और 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' वाली हिट अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी है. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट मूवीज दी हैं. दोनों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है और आज भी दर्शक इन्हें पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं. ऐसे में दर्शकों का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने को है. अक्षय कुमार और रवीना टंडन की कभी न भूलने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ी लगभग 20 साल बाद पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. इस पर अक्षय कुमार ने साथ में काम करने को लेकर बात की और कहा कि दोनों काफी समय बाद साथ में नजर आएंगे.
Akshay Kumar With Raveena Tandon : रवीना टंडन संग पर्दे पर वापसी को लेकर बोले 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार - हम काफी समय बाद... - रवीना टंडन संग अक्षय कुमार फिल्म
'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार रवीना टंडन के साथ लगभग 20 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर तैयार हैं. 'वेलकम टू द जंगल' में दोनों साथ में नजर आएंगे. रवीना टंडन संग वापसी को लेकर अक्षय कुमार ने बड़ी बात कही है.
Published : Oct 12, 2023, 9:15 PM IST
बता दें कि पर्दे पर 20 साल बाद रवीना के साथ वापसी को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं एक्साइटेड हूं. अपकमिंग कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल में दोनों साथ में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने रवीना टंडन के साथ काम करने को लेकर बात की. इस दौरान खिलाड़ी एक्टर ने अपने हिट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' भी बात की. एक्टर ने कहा कि हम 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म में काम कर रहे हैं, कॉमेडी फिल्म की शूटिंग हम जल्द ही शुरू करेंगे. 'मोहरा' एक्टर ने कहा कि 'हमने एक साथ अधिकतम हिट फिल्में की हैं और मैं अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं'. 'काफी लंबे समय के बाद हम एक ही स्क्रीन पर साथ होंगे'.
इस बीच अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'वेलकम टू द जंगल' के अलावा वह रोहित शेट्टी की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे. सिंघम अगेन में अक्षय कैमियो रोल में हैं. अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' रिलीज हुई, जिसमें वह गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल की रोल में नजर आए. मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा हैं.