मुंबईः (महाराष्ट्र)गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के को लेकर बॉलीवुड जगत में एक अलग ही लहर चल रही है. तंबाकू विज्ञापन विवाद को लेकर जहां बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांग ली है. वहीं, एक्टर अजय देवगन ने दो टूक लहजे में अजय ने ब्रांड से अपने एसोसिएशन को आगे भी जारी रखने का इशारा किया है. उन्होंने फ्रैंकली कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. बता दें कि, अजय लंबे समय से गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' से जुड़े हैं. यहां तक की अजय कंपनी के टैगलाइन का भी पर्याय बन गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रनवे 34 के लिए आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जब अजय देवगन से विज्ञापन के बारे में पूछा गया तो वह इसे व्यक्तिगत पसंद बताया.
यह भी पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी
अब विमल के विज्ञापन पर अजय देवगन की दो टूक, बोले- इट्स मॉय च्वाइस
गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के विज्ञापनों में लंबे समय से दिख रहे अजय देवगन ने विज्ञापन को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आलोचना के बीच दो टूक लहजे में अजय ने ब्रांड से अपने एसोसिएशन को अपनी व्यक्तिगत पसंद बताया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे प्रोडक्ट से विवाद होता है तो इनकी बिक्री पर रोक लगा देनी चाहिए.
बचाव को तंबाकू विवाद के मैदान में कूदे अजय
उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि इस तरह के विज्ञापन में बड़े पैमाने पर इसके नतीजों को देखने के बाद ही लोग इसे लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह केवल 'इलायची' का प्रचार कर रहे थे, तंबाकू प्रोडक्ट का नहीं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे प्रोडक्ट से अनावश्यक विवाद होता है तो विज्ञापनों से ज्यादा ऐसे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए.