मुंबई: परिणीति चोपड़ा दुल्हन और राघव चड्ढा दूल्हा बनने को तैयार हैं. शादी की शहनाई बजनी शुरू हो गई है तो मेहमानों का मैरिज डेस्टिनेशन पर पहुंचना भी शुरू हो चुका है. इस चहक के साथ शादी का रंग उदयपुर में घूल चुका है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी लाडली परिणीति की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगी. जानकारी के अनुसार इसके पीछे बड़ी वजह है.
Parineeti-Raghav Wedding : 'रागनीति' की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा!, सामने आई ये बड़ी वजह - परिणीति राघव शादी
प्रियंका चोपड़ा अपनी लाडली बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है. यहां जानिए किस वजह से 'देसी गर्ल' शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी.
Published : Sep 22, 2023, 6:12 PM IST
|Updated : Sep 22, 2023, 11:05 PM IST
'राघनीति' की शादी में नहीं शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि उदयपुर में परिणीति-राघव 24 सितंबर को सात फेरे लेकर जीवनभर के लिए एक-दूजे को अपना जीवनसाथी बना लेंगे. हालांकि, इस खूबसूरत रिश्ते की गवाह प्रियंका चोपड़ा नहीं बनेंगी. जी हां! सूत्रों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होने के पीछे भी बड़ी वजह सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा जोनास कई जरूरी काम की वजह से रविवार को होने वाली भव्य शादी में शामिल नहीं हो सकेंगी. देसी गर्ल पिछली बार भारत आई थीं और वह परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की दिल्ली में हुए सगाई में भी शामिल हुई थीं. इस बीच ये खबर सामने आना कि प्रियंका इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल नहीं हो सकेंगी प्रियंका के फैंस के लिए दुखद है.
उदयपुर में शाही अंदाज में होगी शादी
आगे बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी शाही अंदाज में राजस्थान के उदयपुर शहर में होगी.जानकारी के अनुसारशादी में ज्यादा मेहमानों को निमंत्रण नहीं दिया गया है. शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी उदयपुर के फेमस ताज लेक पैलेस से होगी. जल महल में राघव-परिणीति की ग्रैंड वेडिंग 24 सितंबर को होगी, जिसकी तैयारी धूमधाम के साथ शुरू हो चुकी है.