मुंबई :'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद ओम राउत एक और महाकाव्य 'आदिपुरुष' के साथ वापस आ गए हैं. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर का लॉन्च हो चुका है. 3 मिनट से अधिक टाइम के ट्रेलर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह और लंकेश के रूप में सैफ अली खान फिल्म में दिखाया गया है.
कब रिलीज हुआ था टीजर
फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद टीजर को सीजीआई के लिए भारी आलोचनाओं से गुजरना पड़ा. टीजर में लोगों को लंकेश का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग उसकी तुलना खिलजी से करने लगे. इतना ही नहीं, लंकेश के लुक को लेकर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान समेत 5 लोगों पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में परिवारवाद दर्ज भी हुआ था.
आज रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
तमाम विवादों का सामना करने के बाद मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई 2023 को जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के कास्ट में काफी इंप्रूव देखने को मिला. ट्रेलर के लॉन्चिग इवेंट में फिल्म की सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सेनन को बालों में गजरा और व्हाइट साड़ी में देखा गया.