मुंबई :साउथ के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के दूसरे पार्ट को बीती 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दर्शकों के हवाले कर दिया है. विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृष्णा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला जैसे खूबसूरत सितारों से सजी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' से दोगुना से ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 38 करोड़ रुपये से खाता खोला है. ओपनिंग डे पर इतनी मोटी कमाई होने से फिल्म की पूरी टीम की खुशी मना रही है. बता दें, सलमान खान की फिल्म ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वहीं, फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पीएस-2 पूरी फिल्म की टीम की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर थिएटर की है, जहां सभी पीएस-2 देखने पहुंचे हैं. इस तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम को छोड़कर सभी सितारे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, सेलिब्रेट और फिल्म देखने के लिए एक बार फिर एक साथ में लौटे चोला.