मुंबई: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह चरम पर है. देश-दुनिया की तमाम हस्तियों को महापर्व में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. राजनीतिक, खेल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे और समारोह में शामिल होंगे. इस बीच अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक्टर अभिषेक बच्चन काफी उत्साहित नजर आए. इस बीच एक्टर ने बड़ी बात कही है.
राम मंदिर के लिए एक्साइटेड हैं अभिषेक बच्चन, बोले- रामलला का दर्शन ... - अभिषेक बच्चन राम मंदिर
Abhishek Bachchan Ram Mandir Inauguration : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने राम मंदिर को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. जानिए एक्टर ने आगे क्या कहा?.
Published : Jan 12, 2024, 7:20 AM IST
बता दें कि अभिषेक बच्चन 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं. कबड्डी टूर्नामेंट में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए जयपुर पहुंचे एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अपनी खुशी साझा की और कहा कि मैं यह देखने और वहां दर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं देखना चाहता हूं कि मंदिर कैसा दिखता है.
आगे बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन के बीच तलाक को लेकर खबरें सुर्खियों में छाई हुई है. तमाम अफवाहों के बीच बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचकर दोनों ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया. इस बीच अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल 18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर 'घूमर' आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो कि एक सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक गेंदबाज कोच की भूमिका में हैं.