मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में भारतीय तिरंगा फहराएंगे. अभिषेक बच्चन आईएफएफएम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
एक्टर का कहना है, सिनेमा के उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है. मेलबर्न में भारतीय स्वतंत्रता के प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराना मेरे लिए गर्व की बात है.
यह एक ऐसा आयोजन है, जहां पूरे ऑस्ट्रेलिया के भारतीय, सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि से, भारत की स्वतंत्रता की 75 साल की वर्षगांठ मनाने के लिए एक साथ आएंगे. यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दोस्ती का प्रतीक है.
उन्होंने आगे कहा, कपिल सर के साथ इस मंच को साझा करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है और यह आयोजन सिनेमा और क्रिकेट के एक साथ आने का भी प्रतीक है, दो चीजें जिन्होंने अक्सर हम भारतीयों को एक साथ जोड़ा है.