दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16: बिग बॉस में अब्दु रोजिक करेंगे दोबारा एंट्री, बढ़ा शो का डेट - बॉलीवुड ताजा खबर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस 16 का डेट बढ़ा दिया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार शो में अब्दु रोजिक दोबारा एंट्री करेंगे.

Etv Bharat
अब्दु रोजिक

By

Published : Dec 18, 2022, 12:42 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का डेट बढ़ गया है. शो अब 12 फरवरी, 2023 को खत्म होगा. बिग बॉस के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे सलमान खान का शो 1 अक्टूबर से शुरू हुआ और शो के प्रारूप के अनुसार तीन महीने तक चलना था. हालांकि, बिग बॉस में अब्दु रोजिक दोबारा एंट्री करेंगे और इसे फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में 'बिग बॉस 16' के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक शो छोड़ते नजर आएंगे. एक प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस अब्दु को घर से बाहर आने के लिए कह रहे हैं. 'अब्दु आप घरवालों से विदा लेकर घर के बहार आइए' की घोषणा की गई. ऐसे में अफवाहें हैं कि अब्दु स्वास्थ्य कारणों से दो दिनों के लिए बाहर गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे.

सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय ताजिकिस्तानी नागरिक जल्द ही फिर से बिग बॉस में प्रवेश करेंगे. हालांकि, यह साझा नहीं किया गया कि वह कब वापसी करेंगे. वर्तमान में शो में एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, श्रीजिता डे, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, विकास मानकतला, प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, शिव ठाकरे और सौंदर्या शर्मा हैं.

यह भी पढ़ें:कोई 'पठान' फिल्म देखने क्यों जाए? सवाल का शाहरुख खान ने इस अंदाज में दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details