मुंबई: 'द केरल स्टोरी' के विवादों के बीच एक और ऐसी फिल्म है, जो चर्चा में बनी हुई है और वो फिल्म है 'अब दिल्ली दूर नहीं'. कम बजट में बनी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में महेश भट्ट, इमरान जाहिद, श्रुति सोढी और सत्यकाम आनंद मुख्य भूमिका में हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
'अब दिल्ली दूर नहीं' एक ऐसे शख्स की है, जो आईएएस बनना चाहता है. इमरान जाहिद, इस फिल्म के लीड एक्टर है. वह अभय शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं. वह बिहार के गरीब परिवार का बेटा है. वह आईएएस बनने के लिए पहली बार दिल्ली आता है. यहां रहने के लिए उसने के एक रूम किराए पर लेता है. इस दौरान उसे मकान मालिक की बेटी नियति (श्रुति सोढी) से प्यार हो जाता है. कुछ समय के बाद उसे महसूस होता है कि नियति उसे फीलिंग के साथ खेल रही थी, जिसके बाद वह नियति से नफरत करने लगता है. वह अपने लाइफ से हताश हो जाता है और इधर-उधर भटकने लगता है. इसके बाद क्या अभय अपना आईएएस का सपना पूरा कर पाएगा है या नहीं, यह आपको पूरी फिल्म देखने के बाद पता चल पाएगा.