दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कभी ईद कभी दीवाली' में हुई इस एक्टर की एंट्री, सलमान से ले चुका है टक्कर - salman khan and aayush sharma

कभी ईद कभी दीवाली' में उस एक्टर की एंट्री हो गई है, जो सलमान खान से पहले ही बड़ी टक्कर ले चुका है. अब इस फिल्म में भी सलमान के साथ यह एक्टर नजर आने वाला है.

salman khan
'कभी ईद कभी दीवाली'

By

Published : Apr 27, 2022, 4:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा को फैमिली ड्रामा फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' के लिए कास्ट किया गया है. इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में वह ऑन-स्क्रीन भाइयों में से एक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस खबर की पुष्टि करते हुए आयुष ने कहा, हां, मैं फिल्म का हिस्सा हूं और मैं इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्सुक हूं. रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन फिल्म और अब फैमिली ड्रामा, फिल्म इंडस्ट्री में मेरी पारी जिस तरह से आगे बढ़ रही है, मैं उसके लिए आभारी हूं.

सलमान खान और आयुष शर्मा

यह फिल्म, क्रास-कल्चर लव स्टोरी है. फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और एक्शन का तड़का भी होगा. आपको बता दें कि आयुष शर्मा की यह फिल्म सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म होगी और सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत तीसरी फिल्म है.

इसको लेकर आयुष शर्मा ने कहा, मैं बेहद आभारी हूं, यह भाई के साथ मेरी दूसरी फिल्म है, मैंने कभी भी ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था, मुझे उनके साथ लगातार दो प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला.

सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित 'कभी ईद कभी दीवाली' में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और दक्षिण भारतीय और उत्तर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हैं. फिल्म की रिलीजिंग डेट पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : ग्लोबल स्टार बनीं आलिया भट्ट, इस लिस्ट में हॉलीवुड हस्तियों को भी पछाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details