मुंबई : सलमान खान के फैंस अपने चेहेते स्टार की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म आगामी 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने बड़ा धमाका किया है. आयुष ने अपनी अगली फिल्म 'रुसलान' का एलान कर दिया है. फिल्म 'रुसलान' से आयुष का मोशन पोस्ट जारी हुआ है. इस पोस्टर में वह सूट-बूट में हाथ में गिटार लिए खड़े हैं. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. इसमें साउथ फिल्मों के विलेन जगपति बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कत्यानन शिवपुरी करने जा रहे हैं.
फिल्म के रुसलान के बारे में जानें
फिल्म में आयुष के अपोजिट एक्ट्रेस सुश्री मित्रा होंगी. वहीं, अब इस फिल्म पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म के निर्माता केके राधामोहन है. यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. मोशन पोस्टर को शेयर कर आयुष शर्मा ने लिखा है, नाम और पहचान दोनों ही रुसलान, आ रहा हूं शोर मचाने.. अब गिटार भी बजेगा और गुन भी..AS04 is Ruslaan'.