मुंबई:पूर्व अभिनेत्री और उद्यमी आशका गोराडिया ने रविवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. आशका गोराडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो फॉर्मेट का एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है. एक्ट्रेस ने जैसे ही पोस्ट शेयर कर खुशखबरी दी, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बधाई संदेशों के साथ ही हार्ट इमोटिकॉन्स से उनकी पोस्ट को भर दिया. इसके साथ ही फैंस ने भी पोस्ट पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि आशका गोराडिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वह और उनके पति ब्रेंट गोबले इस साल नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. आशका ने वीडियो पोस्ट में कैप्शन दिया, 'इस मदर्स डे पर, यह और भी खास हो जाता है! हमारे परिवार में इस नवंबर तक एक सदस्य और बढ़ जाएगा.' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा पेरेंट्स टूबी, इस प्यार भरे वीडियो के लिए धन्यवाद.