मुंबई:'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल मुखर होकर किसी भी मुद्दे पर बात करती हैं फिर वो पर्सनल लाइफ से संबंधित हो या प्रोफेशनल लाइफ से. 90 की दशक में एक्ट्रेस आशिकी के बाद से रातों रात चमकता सितारा बन गई थीं. एक समाचार संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ पर खबरों का क्या असर पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से उनकी लिव इन रिेलेशनशिप बर्बाद हो गई.
ऐसे बर्बाद हुई लिव इन रिलेशनशिप
बता दें कि 'आशिकी' के रिलीज होने के बाद ही वह छ गई थीं और रातों रात बड़े पर्दे की स्टार बन गईं. यही नहीं 1995 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'माई क्लाउड डोर' प्रदर्शित हुई, जिससे उनकी फेम में चार चांद लग गई. पर्सनल लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में छाई रहीं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मीडिया में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही सुगबूगाहट ने किस कदर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मेरे पास खुद को बचाने का कोई साधन नहीं था...
आशिकी एक्ट्रेस ने बताया कि 'मैं उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी जिसे कि अस्वीकार्य माना गया. उनकी मां भी हमारे साथ रहती थीं और वह बहुत खुली थीं, उन्होंने मुझे स्वीकार किया था, लेकिन तभी उसकी सहेलियां कहने लगीं, 'अनु ये है और अनु वो है... प्रेस और मैगजीन में मेरे बारे में बातें लिखी जाने लगीं और लोगों ने इसे सच मान लिया. एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि 'मेरे पास खुद को बचाने का कोई साधन नहीं था, उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था, मेरे पास आवाज नहीं थी और इसी चीज ने मेरे पर्सनल लाइफ को बर्बाद कर दिया.
कैमरा मेरा पहला प्यार हैएक्टिंग के विषय में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे लगता है कि हम सभी हर समय एक्टिंग कर रहे हैं और हम सब एक्टर हैं, उन्होंने कहा हम हमेशा कैमरे के सामने रहते हैं. फिर भी पेशेवर रूप से कैमरे के सामने होने का मजा ही कुछ और है. एक्ट्रेस ने कहा हर व्यक्ति अपने जीवन में कई तरह की भूमिकाएं निभाता है. जैसा कि मैंने अपनी किताब में कहा है, कैमरा मेरा पहला प्रेमी है, क्योंकि मैं इसके सामने बहुत आजाद हूं! मैं किसी और के सामने इतना आज़ाद नहीं हो सकती. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 'रिटर्न ऑफ द ज्वेल देयर' थी, जो कि साल 1996 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें:Shehzada Trailer OUT: साउथ वाले एक्शन से भरपूर है कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर, यहां देखें