मुंबई: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की नई फिल्म 'ओएमजी-2' पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक गई. फिल्म ने अपने पहले वीक में 85.05 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शरण मुद्गल के बेटे को गलत काम करते हुए एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके बाद अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए शरण कोर्ट पहुंचा. फिल्म में कांति के बेटे विवेक की भूमिका निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट आरुष वर्मा ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा लगाए गए ए सर्टिफिकेट और बहुत कुछ के बारे में बात की.
सीबीएफसी के अनुसार, 'ए' सर्टिफिकेट का मतलब है कि 18 या इससे अधिक उम्र वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. हालांकि, आरुष, जो सिर्फ 16 साल के हैं, को फिल्म देखने की अनुमति नहीं थी. इस पर मसले पर आरुष से एक इंटरव्यू में पूछा गया, जिस आरुष ने बताया, ये मेरे लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है. मेरी फैमिली, दोस्त और रिश्तेदार, हर कोई इस फिल्म को देख रहा है.'