WATCH : ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूजर्स बोले- सुहाना खान कुछ सीखो इनसे - आराध्या सुहाना खान
Aaradhya Bachchan : एनुअल डे फंक्शन में आराध्या बच्चन ने ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स कर रहे हैं कि 'द आर्चीज' नेपो स्टारकास्ट को शर्म आनी चाहिए.
मुंबई :पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की इकलौती बेटी आराध्या बच्चन ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. यहां, आराध्या के सुपरस्टार दादा अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे. इस फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा रहा. इसमें शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे अबराम खान की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे. वहीं, छोटे भाई के लिए बड़ी बहन सुहाना खान भी यहां पहुंचीं थी. वहीं, बात करें आराध्या बच्चन की तो इन्होंने डांस के साथ-साथ एक प्ले भी किया था. आराध्या की एक्टिंग देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गये हैं.
आराध्या की एक्टिंग ने हिला डाला
यहां स्टेज पर आराध्या बच्चन को अपने रोल में रमते हुए देखा गया और वो बड़े ही शानदार ढंग से एक्टिंग करती नजर आईं. आराध्या ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और और फुल कॉन्फिडेंस में एक्ट करती नजर आईं. आराध्या की परफॉर्मेंस पर उनके दादा अमिताभ बच्चन और पेरेंट्स अभिषेक-ऐश ने खूब तालियां बजाईं. अब आराध्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी के साथ फैंस आराध्या बच्चन की एक्टिंग देख द आर्चीज की स्टारकास्ट को उनकी बकवास एक्टिंग के चलते ट्रोल कर रहे हैं.
द आर्चीज की स्टारकास्ट को शर्म आनी चाहिए- यूजर्स
अब ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स हैं, जिन्होंने आराध्या के एक्ट पर लिखा है कि द आर्चीज की स्टारकास्ट सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा समेत सभी को शर्म आनी चाहिए. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो आराध्या को उनकी स्टार मां ऐश्वर्या की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. बता दें यह पहली बार नहीं जब आराध्या के अभिनय की तारीफ हुई हो. इससे पहले कई बार आराध्या के परफॉर्मेंस के वीडियो उनके स्कूल से वायल हो चुके हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया है.