आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?, फैन के सवाल पर कैटरीना कैफ ने दिल खोलकर दिया ये जवाब - कैटरीना कैफ आस्क मी एनीथिंग
Aapko Prem Achcha Lagta Hai Ya Tiger? कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस को दिल खोलकर सवाल पूछने का मौका दे रही हैं. ऐसे में एक फैन ने पूछ लिया, आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?, जानें कैटरीना कैफ ने क्या दिया जवाब?
मुंबई : सलमान खान की एक्शन से लबरेज फिल्म 'टाइगर 3' में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की एजेंट 'जोया' का रोल कर रहीं कैटरीना कैफ आज 18 नवंबर की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस बतियां रही हैं. 18 नवंबर की शाम 5 बजे से कैटरीना कैफ अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से लाइव जुड़ी हुई हैं. कैटरीना ने AskMeAnything ऑनलाइन सेशन में अपने फैंस से कुछ भी सवाल पूछने का मौका दिया है. अब कैटरीना से सवाल पूछने के लिए उनके फैंस भी इंस्टाग्राम पर भीड़ लग चुकी हैं. वहीं, कैटरीना अपने फैंस के सवाल-जवाब के स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टास्टोरी पर हैंड टू हैंड शेयर भी कर रही हैं.
कैटरीना ने सलमान पर खोले मीठे राज
फैन का सवाल - आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?
फैन के इस नटखट सवाल पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही खूबसूरती से जवाब देते लिखा है, मुझे टाइगर पसंद है, क्योंकि उसमें प्रेम कूट-कूट कर भरा है'.
कैटरीना कैफ ने शेयर किए सलमान के रेयर फोटो
वहीं, इस लाइव सेशन में कैटरीना कैफ ने सलमान खान घर और शूटिंग सेट से रेयर और अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें एक तस्वीर में सलमान खान को ग्रे टी-शर्ट में कॉफी पीते हुए देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कैटरीना ने फैन के उस सवाल पर शेयर किया था, जिसमें उसने पूछा था सलमान खान कहां हैं? इस पर कैटरीना कैफ ने जवाब दिया था कि वह घर पर हैं और लंच के बाद कॉफी पी रहे हैं और आज उनके मम्मी-पापा की एनिवर्सरी है.
सलमान खान पर कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने शेयर कीं सलमान खान की रेयर तस्वीरें
इसके अलावा कैटरीना कैफ ने फैन के सवाल पर यह भी बताया कि सेट पर सलमान खान के साथ सबसे अच्छी चीज क्या है. कैटरीना ने बताया कि वह सेट पर स्ट्रेस में होती हैं और सलमान खान बिल्कुल मस्त अंदाज में होते हैं.
इतना ही नहीं कैटरीना कैफ ने सलमान संग अपनी कई फेवरेट तस्वीरें भी शेयर की हैं. कैटरीना ने टाइगर 3 में अपने टॉवल वाले सीन पर भी बात की है. वहीं, सलमान खान के फिल्म दबंग के डायलॉग जब मैं एक बार कमिटमेंट कर लेता हूं तो फिर अपने आप की भी नहीं सुनता हूं, पर अपना अंदाज पेश किया है.