मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत से पंगा लेना किसी भी स्टार के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि कंगना का दूसना नाम है 'लेडी दबंग'. जी हां, बॉलीवुड गैंग का नाम लेकर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर को बार-बार टारगेट करने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार यह तब हुआ जब बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'ग्लोबल स्टार' प्रियंका चोपड़ा ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड में पॉलिटिक्स करने वालों के आगे थक गई थी और इसलिए उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला लिया.
पैपराजी की ली चुटकी
जब ये बात कंगना रनौत को पता चली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर सीधे-सीधे कहा कि करण जौहर की वजह से प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से जाना पड़ा. अब कंगना रनौत मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी की क्लास लगाती नजर आईं. यहां उन्होंने पैप्स से कहा है कि जब कुछ होता है तो आप कुछ नहीं कहते, लेकिन जब मेरी फिल्म पर कोई कंट्रोवर्सी होती है तो आप चिल्लाते हैं, आप लोग बहुत चालाक हो. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर इधर से उधर फैल रहा है.