हैदराबाद :आयुष्मान खुराना की फिल्म नई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) से मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' (Aap Jaisa Koi Song) 26 नवंबर को रिलीज हो गया है. इस गाने में आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा एक ताल पर थिरक रहे हैं. इससे पहले 11 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें मलाइका अरोड़ा के इस आइटम नंबर की झलक देखने को मिली थी. इसके बाद से फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. इधर, मलाइका को भी लंबे समय बाद किसी सॉन्ग में देखा जा रहा है.
कैसा है गाना 'आप जैसा कोई'?
बता दें, फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' रिक्रिएट सॉन्ग है, जिसे म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. इस गाने को जेहरा एसके और अल्तमश एफपी ने गाया है. यह गाना एक्टर फिरोज खान और जीनत अमान स्टारर फिल्म 'कुर्बानी' (1980) का गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए' का न्यू वर्जन है.
कैसा था फिल्म का ट्रेलर ?
2.44 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत बेहद दमदार है. आयुष्मान खुराना फिल्म में मानव नामक एक्टर के किरदार में हैं, जो विक्की सोलांकी नामक शख्स के मर्डर के केस में फंस जाते हैं. विक्की सोलांकी के भाई के किरदार में एक्टर जयदीप अहलावत हैं जो कि एक सिरफिरे कलेक्टर के किरदार में आयुष्मान की जान का भूखा है. जयदीप को लगता है कि उनके भाई की मौत आयुष्मान यानि मानव ने की है. अब इस केस को आयुष्मान और जयदीप में चूहे-बिल्ली का खेल देखा जा रहा है.
अक्षय कुमार को होगा ये रोल