मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और एक्ट्रेस सांई पल्लवी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म एक लव स्टोरी है. यह जापान के साप्पोरो शहर पर आधारित है जहां फिल्म की टीम कुछ महीने पहले गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जुनैद और सांई की फिल्म एक दिसंबर से फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहला शेड्यूल मुंबई में ही शूट किया जाएगा.
टीम ने अपने दौरे के दौरान प्रसिद्ध स्नो फेस्टिवल देखा, जिसे फिल्म में भी दिखाया जाएगा क्योंकि इसमें सर्दियों में साप्पोरो शहर दिखाई देगा. फिल्म की कास्ट एंड क्रू खूबसूरत नजारे और सांस्कृतिक अनुभव से बहुत रोमांचित थी'. यह पहली बार होगा कि किसी फिल्म में साप्पोरो को दिखाया जाएगा जो इसे और भी अधिक रोमांचक बनाता है.