Junaid Khan : साउथ की इस हसीना संग रोमांस करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद खान, पढ़ें पूरी डिटेल - जुनैद खान और साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू
Junaid Khan : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की दूसरी लव-रोमांटिक फिल्म से गोरा होने का दावा करने वाली क्रीम के करोड़ों रुपये का विज्ञापन ठुकराने वाली इस साउथ एक्ट्रेस संग नजर आएंगे. यह साउथ हसीना इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.
हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान बहुत जल्द बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं. आमिर खान अपने साथ-साथ बेटे जुनैद के करियर पर भी ध्यान देने में जुट गये हैं. आमिर को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा था और यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी और अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस फिल्म में जुनैद संग साउथ की खूबसूरत हसीना साई पल्लवी उनके अपोजिट नजर आएंगी.
बता दें, अभी जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का ऑफिशियली एलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक लव-स्टोरी फिल्म में यह फ्रेश जोड़ी नजर आ सकती है. वहीं, साई पल्लवी को लेकर यह फिल्म बनती है तो यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. यह एक लव-रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें जुनैद और साई रोमांस करते दिखेंगे.
खुशी कपूर संग करेंगे डेब्यू
इससे पहले जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक (महाराजा) में रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. इन्होंने आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. चंदन सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे.
डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन ने लव टुडे (तमिल) को साल 2022 में डायरेक्ट किया था और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. यह फिल्म थिएटर्स में 100 दिनों तक लगातार चली थी. फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को अर्चना कलावती प्रोड्यूस किया था और इन्होंने ही ट्विटर पर इसके हिंदी रीमेक का एलान किया था.
बड़ी दमदार है फिल्म की कहानी
तमिल फिल्म 'लव टुडे' की कहानी पर नजर डाले तो यह सच्चा प्यार करने वाले एक कपल पर आधारित है. फिल्म में लड़की बताती है कि वह एक लड़के से प्यार करती है और उसी शादी भी करेगी. वहीं, लड़की का पिता अपनी बेटी की जिद्द के आगे झुक जाता है, लेकिन पिता अपनी बेटी के सामने एक शर्त रखता है. लड़की और लड़का दोनों ही उनकी शर्त पर हामी भर देते हैं. अपनी शर्त में लड़की का पिता दोनों के प्यार को परखने के लिए वह एक-दूजे को अपने फोन चेक करने के लिए कहता है.
दोनों जैसे ही एक-दूजे का फोन खंगालते है, तो उनकी जिंदगी में ऐसा भूचाल, तबाही और तूफान आता है, जो दोनों के प्यार को पल भर में ढेर कर देता है. अब दोनों के फोन में ऐसा क्या मिलता है, जिससे यह बनी-बनाई जोड़ी पल भर में अलग होने लगती है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.