हैदराबाद : फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है. कहा जा रहा है कि आमिर खान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन एक्टर बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. आमिर खान ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोड्क्शन के तहत फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान किया है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में होंगे और दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अब इस बीच खबर आई है कि आमिर खान की एक और फिल्म, जोकि स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है, का नाम तय हो गया है. इस फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' बताया जा रहा है.
सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक हैं, जिसे लेकर आमिर खान लंबे समय से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में अपनी बेटी इरा की शादी के बाद शुरू करेंगे. वहीं, इरा की शादी की डे 3 जनवरी 2024 बताई जा रही है. सितारे जमीन पर के नाम पर अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.