दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aamir Khan ला रहे 'सितारे जमीन पर', बॉक्स ऑफिस पर होगी अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' से टक्कर - सितारे जमीन पर आमिर खान

Aamir Khan : आमिर खान एक स्पैनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल सितारे जमीन पर बताया जा रहा है. यह फिल्म अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.

Aamir Khan
आमिर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:53 AM IST

हैदराबाद : फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है. कहा जा रहा है कि आमिर खान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन एक्टर बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. आमिर खान ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोड्क्शन के तहत फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान किया है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में होंगे और दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अब इस बीच खबर आई है कि आमिर खान की एक और फिल्म, जोकि स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है, का नाम तय हो गया है. इस फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' बताया जा रहा है.

सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक हैं, जिसे लेकर आमिर खान लंबे समय से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में अपनी बेटी इरा की शादी के बाद शुरू करेंगे. वहीं, इरा की शादी की डे 3 जनवरी 2024 बताई जा रही है. सितारे जमीन पर के नाम पर अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.

अक्षय से आमिर की टक्कर

बता दें, फिल्म सितारे जमीन पर साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस दिन अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी समेत 20 से ज्यादा एक्टर्स स्टारर फिल्म वेलकम टू जंगल भी रिलीज होगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और आमिर की टक्कर तय मानी जा रही है.

ये भी पढे़ं : Salman Khan: आमिर खान की बेटी के इस नेक काम के फैन हुए 'भाईजान', बोले- यार बच्चे बड़े हो गए..
Last Updated : Oct 6, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details