दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जिमवियर में दौड़कर बारात लेकर पहुंचे थे नुपूर शिखरे, हुए ट्रोल तो इरा खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब - इरा खान

आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे बारात लेकर जिमवियर में दौड़कर पहुंचे थे, जिस पर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए. अब नुपूर की पत्नी इरा खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Aamir Khan
नुपूर शिखरे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:59 AM IST

मुंबई :आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी एक्टर के फैंस को हमेशा याद रहेगा. क्योंकि आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे बिना सेहरा, घोड़ी और शेरवानी के ही अपने यार-दोस्तों संग 8 किमी दौड़कर बारात लेकर पहुंचे थे. ऐसा देख आमिर खान के फैंस हैरान हैं. नुपूर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. नुपूर ने आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान को फिटनेस ट्रेनिंग दी है. वहीं, नुपूर शिखरे अपने जिमवियर में ही शादी की स्टेज पर पहुंचे और मैरिज पेपर पर साइन किया. वहीं, सोशल मीडिया पर नुपूर शिखरे को इसके लिए ट्रोल भी किया जा रहा है. इधर, नुपूर की वाइफ इरा खान ने भी अपने पति को प्रोटेक्ट किया है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.

इरा खान का ट्रोलर्स को जवाब

नुपूर ने अपनी शादी की स्टेज से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में नुपूर दुल्हन बनी खड़ीं इरा खान के साथ जिमवियर पहने खड़े हैं. इस फोटो को शेयर कर नुपूर लिखती हैं, वह घोड़े पर नहीं आया है, वह दौड़कर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचा है और मैं एक क्यूट पोस्टर्स उसके साथ दिए हैं'.

बता दें, नुपूर और इरा खान साल 2020 में पहली बार मिले थे. यह वक्त का कोविड 19 का जब आमिर खान ने लॉकडाउन में अपनी फिटनेस के लिए नुपूर को घर पर बुलाकर ठहरने के लिए कहा. इस दौरान नुपूर और इरा की भी मुलाकात हो गई. नुपूर ने इरा को फिटनेस ट्रेनिंग दी और इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का एलान किया और आमिर ने भी इस हरी झंडी दे दी. इसके बाद साल 2022 नवंबर में दोनों की सगाई हुई और फिर 3 जनवरी 2024 को शादी और अब 8 जनवरी को उदयपुर में शाही शादी और फिर 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन.

ये भी पढे़ं : आमिर खान की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचेंगे शाहरुख-सलमान, ये स्टार्स भी गेस्ट लिस्ट में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details