दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फूलों की जूलरी पर लाल साड़ी, नुपुर शिखरे संग इतराती दिखीं आमिर खान की लाडली, सामने आईं नई तस्वीरें - इरा खान उखाना 2

Ira Khan: आमिर खान की बेटी इरा खान ने केलवन 2 और उखाना 2 की तस्वीरें और वीडियो साझा किया है. स्टार किड की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 12:31 PM IST

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान 2024 की शुरुआत में अपने मंगेतर नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कपल ने अपने प्री-वेडिंग की तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कुछ दिन पहले केलवन सेलिब्रेट किया था. अब इरा ने अपने केलवन के दूसरे सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.

इरा ने मंगलवार देर रात केलवन सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में अपने फैंस को बताया है, 'केलवन 2,उखाना 2, आई लव यू सो मच.' तस्वीरों में, कपल को एक-दूसरे से गले मिलते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में इरा नुपुर की कलाई पर फूलों का बैंड बांधती नजर आ रही हैं, जो साथ का एक खूबसूरत पल है. स्टार बेटी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कपल को पारंपरिक अनुष्ठान के हिस्से के रूप में भोजन करते समय हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा जा सकता है.

इरा के इस पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आए हैं. रिया चक्रवर्ती ने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कमेंट सेक्शन्स में 'क्यूट' लिखा है. जबकि शनाया मल्होत्रा ने कपल पर बरसाया है. इरा और नुपुर ने 2020 में डेटिंग शुरू की और उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 2024 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

इरा खान और नुपूर शिखरे के Pre Wedding फंक्शन शुरू, मराठी लुक में दिखीं आमिर खान की लाडली, Pics

ABOUT THE AUTHOR

...view details