मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान बहुत जल्द अपनी बेटी आयरा खान के हाथ पीले करने वाले हैं. आमिर ने बेटी आयरा की सगाई नुपुर शिखरे से कर दी है और अब बस शहनाई बजने की देर है. इससे पहले आमिर खान की बेटी बार-बार चर्चा में आ रही हैं. आयरा एक सोशल मीडिया लाइफ लवर हैं. आयरा को अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को सोशल मीडिया पर आकर बताना अच्छा लगता है. अब आयरा ने बीते महीने मई में क्या-क्या किया, तस्वीरों को शेयर कर बतलाया है. इन तस्वीरों में आयरा अपनी सौतेली मां किरण राव संग दिख रही हैं और वहीं आयरा के पिता आमिर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख का भी इन तस्वीरों पर रिएक्शन आया है.
आयरा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 तस्वीरों को शेयर किया है. इन 10 तस्वीरों में से छह तस्वीरों में वो दिख रही हैं. वहीं, दो तस्वीरें आयरा ने मंगेतर नुपुर शिखरे की शेयर की हैं, लेकिन साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की.
पहल तस्वीर में वह टी-शर्ट पर कुछ लिखती दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नुपुर दिख रहे हैं और उनके हाथ में मोबाइल फोन है, सामने एक पेपर पड़ा है, जिसपर कुछ लिखा हुआ है. तीसरी तस्वीर में आयरा अपनी डॉगी संग हैं. चौथी तस्वीर में वह मिरर सेल्फी ले रही हैं. पांचवीं तस्वीर नुपुर पीली टी-शर्ट पहने खड़े हैं और छठी तस्वीर में आयरा को उनकी सौतेली मां किरण राव किस कर रही हैं.