मुंबई:आमिर खान की लाडली बेटीइरा खान और फिटनेस ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे इस समय अपनी शादी के जश्न के लिए उदयपुर में हैं. कपल 3 जनवरी को परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. वहीं, अब कपल रीति-रिवाज के साथ शादी करने की तैयारी में है. शादी से पहले वेलकम डिनर, मेहंदी ब्रंच जैसे फंक्शन हुए हैं, जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.
वेडिंग प्लानर ने अपने इंस्टाग्राम पर इरा खान और नुपूर शिखरे की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें की एक सीरीज शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखरे अपने परिवार और दोस्तों के साथ थ्री डे सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर में हैं. वेलकम डिनर और मेहंदी ब्रंच के हाइलाइट्स.'
तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर, जो कि मेहंदी सेरेमनी की है, में इरा खान और नुपूर शिखरे एक साथ नजर आ है. दुल्हन ने हॉल्टर नेक वाला आइवरी व्हाइट गाउन पहना था, जबकि नुपूर बेज कलर की पैंट, पिंक शर्ट और ब्राउन कलर की जैकेट में नजर आए. दूसरी फोटो में ब्राइड और ग्रूम के स्क्वाड फोटो के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में इरा को मेहंदी लगवाते हुए देखा जा सकता है. आमिर खान और इरा की एक मनमोहक तस्वीर को भी इस सीरीज में जगह दी गई है.