हैदराबाद: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को रविवार (12 जून) को शुरु होने वाले 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022' के लिए आमंत्रित किया गया है. आमिर खान बहुत जल्द पंचकुला (हरियाणा) के लिए रवाना होने वाले हैं. आमिर यहां बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचेंगे और देश के स्कूलों और कॉलेजों में युवा एथलीट प्रतिभाओं को संबोधित कर उन्हें मोटिवेट करेंगे. बता दें, फिल्म 'दंगल' के बाद यह दूसरी बार है, जब आमिर हरियाणा जाएंगे.
आमिर खान को खेलों में बहुत दिलचस्पी है. हाल ही में आईपीएल-15 के फाइनल मुकाबले में भी उन्हें स्टेडियम में देखा गया था. आमिर का कुश्ती, टेबल टेनिस से लेकर क्रिकेट तक में अक्सर अलग-अलग तरह के खेलों के प्रति उत्साह देखा जाता रहा है.
बता दें साल 2016 में आमिर फिल्म 'दंगल' के दौरान हरियाणा गए थे. फिल्म में आमिर ने कुश्ती चैंपियन गीता और बबीता फोगाट के सफर को दिखाया था. यह फिल्म देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हिट हुई थी. फिल्म ने चीन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड भी बनाया था.